…और अंत में

April 21 2016


अमित शाह और नरेंद्र मोदी की जोड़ी अटल-अडवानी युग को दोहराने की तैयारी में है, मोदी इन दिनों एक सर्वमान्य चेहरा बनने की कोशिशों में जुटे हैं, तो अमित शाह खम्म ठोंक कर प्रखर हिंदुत्व को ताल दे रहे हैं। जैसे कर्नाटक में तमाम विरोधों के बावजूद लिंगायतों के एक प्रमुख नेता बी एस येदुरप्पा को कमान सौंपी गई, येदुरप्पा तिलक लगाने वाले और हिंदुत्व की प्रखर वकालत करने वाले नेताओं में शुमार हैं, यूपी में संघ स्वतंत्र देव सिंह के नाम को आगे बढ़ा रहा था, पर स्वतंत्र देव सिंह के नाम पर यूपी के कद्दावर ठाकुर नेता राजनाथ सिंह को एतराज था, चुनांचे विहिप, बजरंग दल जैसे उग्र हिंदुत्व की सवारी गांठने वाले फूलपुर से भाजपा सांसद केशव प्रसाद मौर्य का नंबर लग गया, जिन्होंने मोदी की तरह चाय बेची है और उग्र हिंदुत्व की गर्माहट पर अब अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकने को एकदम से तैयार हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!