.और अंत में

July 26 2017


हर्षवर्द्धन को जब से पर्यावरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार मिला है, उनकी पेशानियों पर परेशानियों की लकीरें देखी जा सकती है। दरअसल पर्यावरण मंत्री को ’जिनेटेकली मोडिफाइड क्रॉप्स’ पर जवाब देना है। इसकी तैयारियां अभी तक वे नहीं कर पाए हैं। सो चुप हैं। पिछले दिनों मीडिया के साथ बातचीत में एक पत्रकार ने जैसे ’जीएम’ षब्द बोला हर्षवर्द्धन उखड़ गए, उन्हें बाद में समझ आया कि पत्रकार का सवाल जिनेटेकली मोडिफाइड मास्कीटोज़ (मच्छरों) को लेकर था, तब बड़ी देर बाद वे सहज हो पाए। (एनटीआई-gossipguru.in)

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!