गोमांग को यूपी से राज्यसभा

April 02 2017


यूपी की चुनावी जीत से बम-बम भाजपाध्यक्ष अमित शाह गुजरात, ओडिशा जैसे राज्यों में सक्रिय हो गए हैं। हालिया जनमत सर्वेक्षण की रिपोर्ट में शाह ने पाया कि ओडिशा में भाजपा का ग्राफ तेजी से उठा है और वह कांग्रेस को पीछे छोड़ बीजद के खिलाफ मुख्य लड़ाई में शामिल हो गई है। शाह और मोदी द्वय धर्मेंद्र प्रधान को भाजपा के सीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर ओडिशा में प्रोजेक्ट करना चाहते हैं, द्वय यह भी चाहता है कि धर्मेंद्र प्रधान केंद्र में मंत्री बने रहे और साथ-साथ ओडिशा की राजनीति में भी सक्रिय रहें। पर सीएम पद की लोकप्रियता के ग्राफ में प्रधान फिलवक्त मौजूदा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से काफी पीछे चल रहे हैं। इस बात को मद्देनजर रखते चतुर सुजान शाह ने पुराने नेता गिरिधर गोमांग पर भी दांव चला है। अभी कुछ रोज पूर्व गोमांग की मुलाकात शाह के साथ हुई जिसमें यह तय हुआ कि पहले गोमांग को यूपी से राज्यसभा में भेजा जाएगा, फिर उन्हें ओडिशा की भगवा राजनीति का परचम थमाया जाएगा।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!