नए अवतार में गडकरी |
November 25 2014 |
नितिन गडकरी बतौर केंद्रीय मंत्री एक नए अवतार में सामने आने को बेकरार दिखते हैं, सनद रहे कि वे जब सेना-भाजपा सरकार में महाराष्ट्र में मंत्री थे तो उनका नाम ही ‘रोडकरी’ पड़ गया था और तत्कालीन प्रधानमंत्री वाजपेयी ने भी इस बाबत उनकी दिल खोलकर तारीफ की थी। वाजपेयी ने तब उन्हें प्रधानमंत्री सड़क योजना पर काम करने को कहा था। इन दिनों गडकरी का एक मात्र एजेंडा महाराष्ट्र की अपनी ‘सक्सेस स्टोरी’ को दोहराने का है। सो, पिछले दिनों गडकरी अपने छह दिवसीय विदेश यात्रा पर स्वीडन, नीदरलैंड, ब्रसेल्स और यूके के वेल्स गए। गडकरी की इस यात्रा का उद्देश्य भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के विकास के लिए विदेश निवेश लेकर आना था। वेल्स में उन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस प्रणाली को बेहतर व आधुनिक बनाने के लिए तथा सड़क सुरक्षा को लेकर वहां के उच्च अधिकारियों के साथ मंत्रणा की, प्रधानमंत्री के विदेश दौरों से अभिप्रेरित होकर गडकरी ने भी अपनी इस विदेश यात्रा को ‘हाई पैक्ड’ रखा, उनके इस अतिव्यस्त कार्यक्रम में जहां इंफ्रास्ट्रक्चर और शिपिंग सेक्टर में विदेशी निवेश को प्रोत्साहित करना था, वहीं बंदरगाहों को विकसित करने के लिए बड़े निवेश की तलाश करते भी वे दिखे और कहीं न कहीं वे इस बात के लिए भी चिंता करते देखे गए कि कैसे उनकी इमेज मोदी सरकार के सबसे ‘प्रो-एक्टिव’ मंत्रियों की सूची में शुमार हो जाए। यही वजह है कि अपनी लंदन यात्रा के दौरान वे यूके इंडिया बिजनेस काऊंसिल के प्रतिनिधियों से मिले और उनकी यात्रा का समापन यूरोपियन यूनियन में भारत के राजदूत द्वारा उनके सम्मान में दिए गए डिनर से हुआ। |
Feedback |