…और अंत में

March 11 2017


अमर सिंह इन दिनों भाजपा में आने के लिए बेताब दिख रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि पहले वे उमा भारती से इस बाबत मिले पर उमा उनकी फरियाद मोदी-षाह तक पहुंचाने में नाकाम रहीं। फिर उन्होंने योगी आदित्यनाथ का रुख किया, योगी भी उनके लिए कोई साधक योग नहीं कर पाए तो फिर अमर सिंह ने संघ के प्रमुख नेता कृश्ण गोपाल से मिलने की गुहार लगाई फिर भी बात नहीं बनी तो सूत्रों के मुताबिक उन्होंने राजनाथ सिंह को फोन किया। पर कहते हैं राजनाथ ने फोन उठाना भी नागवार नहीं समझा। (एनटीआई-हवेेपचहनतनण्पद)

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!