फड़नवीस का नफीस डिनर |
May 03 2016 |
दिल्ली में रह कर महाराष्ट्र की राजनीति कवर कर रहे 8 सीनियर पत्रकारों को वहां के युवा मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने मुंबई में अपने घर ‘वर्षा‘ में खाने पर बुलाया, इन पत्रकारों को बकायदा मुंबई आने के लिए एयर टिकट भी दिए गए। ये पत्रकार मुख्यमंत्री के डिनर में पहुंचे और अनौपचारिक बातचीत का दौर शुरू हो गया। एक पत्रकार ने फड़नवीस से कहा-‘आपके काम से लोग खुश नहीं हैं, आपको खुद को बदलना पड़ेगा।‘ फड़नवीस ने कहा-‘आप खाना खाइए, आज बस अच्छी बातें होंगी।‘‘पर इससे आप सच्चाई नहीं झुठला पाएंगे‘ उस पत्रकार ने अपनी तोप का मुंह फिर से फड़नवीस की ओर कर दिया इस पर फड़नवीस थोड़ा झुंझला गए, बोले-‘मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं सीएम बनूंगा, मैं सोचता था मुंडे जी या गडकरी जी बनेंगे, अगर भगवान ने मुझे यह मौका दिया है तो अप्रिय सोच कर क्यों वक्त जाया करूं? 5 साल सीएम हूं, फिर सरकार में आए तो ठीक, नहीं आए तो नेता विपक्ष बनूंगा। 5 साल के इतिहास से आप मेरा नाम हटा तो नहीं पाएंगे ना?‘ इसके बाद उस पत्रकार ने चुप रहने में ही अपनी भलाई समझी। |
Feedback |