काम के मारे योगी

April 10 2017


यूपी के नए-नवेले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रधानमंत्री मोदी के समान ही खूब काम करने के आदी हैं, वे इतनी देर रात तक दफ्तर में बैठ जाते हैं कि अफसर और यहां तक कि पुलिस वालों की भी मुसीबत हो जाती है। आम तौर पर योगी रात के ग्यारह-बारह बजे तक अपने दफ्तर में काम करते नजर आते हैं, जबकि इनके पूर्ववर्त्ती मुख्यमंत्रियों ने मसलन मायावती व अखिलेश ने अपने सरकारी आवास यानी सीएम रेसीडेंस पर ही अपने दफ्तर बना रखे थे और वे मीटिंग के लिए आम तौर पर अपने मंत्रियों व अफसरों को वहीं बुला लिया करते थे। वहीं योगी इस राय के हैं कि दफ्तर का काम दफ्तर में ही निपटाया जाना चाहिए, यहां तक कि वे अपने मंत्रियों का भी फाइल घर पर ले जाना पसंद नहीं करते, यूपी को इस वर्क कल्चर में ढलने में अभी और थोड़ा वक्त लग सकता है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!