शिवसेना का डिप्टी स्पीकर |
August 29 2017 |
जिन लोगों ने मंत्रिमंडल में होने वाले फेरबदल की आहटों को भांपते अपनी शेरवानियां सिलवा ली है, उसमें पहला नाम संघ विचारक विनय सहस्त्रबुद्दे का माना जा रहा है, उनके करीबियों ने खुलासा किया कि सत्ता के शीर्ष की ओर से उन्हें दिल्ली में ही बने रहने को कहा गया है। इनको पहले उम्मीद थी कि 25 तारीख को गणेश चतुर्थी के आरंभ में ही मंत्रिमंडल फेरबदल को सरंजाम दिया जा सकता है, पर यह गणेश उत्सव अभी 10 दिनों तक चलने वाला है, चुनांचे आने वाले सप्ताह में कभी भी यह फेरबदल मुमकिन है। ऐसी ही कुछ सूचना अन्नाद्रमुक के सीनियर नेता थंबी दुरै के पास भी है, सूत्र बताते हैं कि उन्हें एक महत्वपूर्ण मंत्रालय मिलने जा रहा है। भाजपा के शीर्ष नेताओं को सबसे ज्यादा मशक्कत शिवसेना के साथ करनी पड़ी है, सूत्र बताते हैं कि शिवसेना को लोकसभा में डिप्टी स्पीकर का पद दिया जा सकता है, पर सवाल उठता है कि ऐसे में फिर भाजपा के सीनियर आदिवासी नेता करिया मुंडा का क्या होगा? क्या उन्हें कैबिनेट में लिया जाएगा? जेडीयू में भी लगातार सस्पेंस बना हुआ है कि नीतीश किसका नाम आगे करेंगे, संभवतः नीतीश की पार्टी को एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री की कुर्सी मिल सकती है। फिलवक्त इस रेस में नीतीश के दो करीबियों, राज्यसभा में पार्टी के नेता आरसीपी सिंह और दिल्ली में नीतीश का मोर्चा संभाले रखने वाले केसी त्यागी का हो सकता है। एनसीपी को भी मंत्रिमंडल में जगह मिलने की अटकलें जारी है, पर ’ होइए वही जो मोदी-शाह रचि राखा!’ |
Feedback |