…और अंत में |
May 29 2017 |
अपनी पार्टी से नाराज चल रहे सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार भाजपा के महाबली सुशील मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शॉटगन चाहते हैं कि पार्टी हाईकमान अविलंब सुशील मोदी की तमाम पार्टी पदों से छुट्टी करें। शॉटगन के समर्थन में ’शत्रुघ्न सिन्हा फैंस क्लब’ जल्द ही सुशील मोदी को हटाने के लिए एक बड़े हस्ताक्षर अभियान का श्रीगणेश कर रहा है, इसके बाद इन हस्ताक्षरों को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के पास भेजा जाएगा ताकि वह बिहार की जनता की भावनाओं को समझ सकें। सूत्र बताते हैं कि शत्रु सुशील मोदी से इस बात को लेकर खफा हैं कि उन्होंने वक्त-बेवक्त शत्रु पर कई आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं पर शत्रु की दिक्कत है कि बिहार भाजपा का कोई भी बड़ा नेता उन्हें समर्थन देने के लिए आगे नहीं आ रहा है। (एनटीआई-gossipguru.in) |
Feedback |