100 सीटों पर पैसे खर्चेगी कांग्रेस |
October 10 2016 |
कांग्रेस यूपी में अपने 403 उम्मीदवार उतारने को तैयार है, पर पार्टी का फंडा साफ है कि खर्च वह सिर्फ 100 चुनी हुई सीटों पर ही करेगी, क्योंकि पार्टी के पास फंड की कमी है। कांग्रेस ने यूपी में 100 ऐसी सीटों को चिन्हित करने का काम पूरा कर लिया है जहां कांग्रेस लड़ाई में है। इन सीटों के लिए अधिकृत उम्मीदवारों के लिए फंड की भी व्यवस्था है। शेष 303 सीटों के लिए पार्टी ने साफ कर दिया है कि इन सीटों से भाग्य आजमाने वाले पार्टी उम्मीदवारों को अपना पूरा चुनावी खर्च स्वयं वहन करना होगा, पार्टी सिर्फ प्रचार सामग्री मुहैया करा सकती है, पार्टी के दिग्गज नेता यहां चुनाव प्रचार की अलख जगा सकते हैं। बस! |
Feedback |
October 17th, 2016
Articles like this really grease the shafts of knodelwge.