यूपी में कांग्रस की आशा प्रियंका

May 11 2016


यूपी के अध्यक्ष के चयन को लेकर राहुल व प्रशांत किशोर के बीच कई मैराथन बैठकें हो चुकी है, अंत में दोनों इस बात पर सहमत हुए हैं कि क्यों न नए अध्यक्ष के नाम को लेकर जनता के बीच जाया जाए और फैसला जनता का माना जाए। सूत्र बताते हैं कि राहुल की रज़ामंदी के बाद किषोर ने 12 नेताओं के नाम को ‘शॉट -लिस्ट‘ किया और लखनऊ की एक बड़ी सर्वेक्षण एजेंसी को यह जिम्मा सौंपा गया कि वह इन नेताओं को लोकप्रियता के पैमाने पर जांचे-परखें। इस एजेंसी ने लखनऊ, कानपुर, बनारस, अलीगढ़, आगरा, गाजियाबाद समेत यूपी के 8 प्रमुख शहरों में इन 12 चयनित नामों को लेकर एक बड़ा जनमत सर्वेक्षण किया, इस सर्वेक्षण में सबसे ज्यादा मत प्रियंका गांधी को मिले, लोगों की इस राय के साथ कि प्रियंका को अपनी इस राजनैतिक यात्रा में अपने पति राबर्ट वाड्रा से एक दूरी बनाकर रखनी होगी। खैर, यह तो राहुल भी मानते हैं कि रॉबर्ट वाड्रा का दूर-दूर तक कांग्रेस के साथ कोई रिश्ता नहीं। जिनके साथ रिष्ता है अभी कांग्रेस में उनका सूरज उगा नहीं है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!