नेशनल हेरल्ड पर बंटी कांग्रेस |
December 15 2015 |
नेशनल हेरल्ड मुद्दे पर जैसे कांग्रेस ने अपनी खोई जमीन हासिल कर ली है, और सोनिया के रणनीतिकारों से भाजपा की गैर जरूरी उग्रता का फायदा उठाते हुए, इसे कानूनी मुद्दे से एक राजनीतिक मुद्दे में तब्दील कर दिया है। पर ऐसा भी नहीं है कि पार्टी की इस रणनीति को लेकर इसके सभी सांसदों की राय एक जैसी है, नेशनल हेरल्ड मुद्दे को लेकर कांग्रेस के तकरीबन सवा सौ सांसदों (राज्यसभा समाहित) की राय तनिक बदली-बदली सी है और यहां दो अलग ’स्कूल आॅफ थाॅट्स’ हैं, एक और सोनिया-राहुल कोटरी के नेता इस मुद्दे की आक्रामता और धार बनाए रखने के पक्षधर हैं। उन्हें लगता है कि अगर उन्नीस तारीख को उनके पार्टी नेताओं के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी होते हैं तो देशवासियों की सहानुभूति उन्हें हासिल हो सकती है, वहीं बंगाल और पंजाब के कई सांसद ऐसे भी हैं जो इस मामले को ज्यादा तूल दिए जाने के पक्षधर नहीं, उन्हें लगता है कि जनता इसे ’चोरी भी व सीना जोरी भी’ मानती है, पर वे अपनी बात पार्टी फोरम पर रखने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं, उन्हें शायद इस बात की अपेक्षा है कि गांधी परिवार को आइना दिखाने का काम सत्तारूढ़ भाजपा ही करे तो ज्यादा अच्छा। |
Feedback |