सुधरती नहीं कांग्रेस |
November 23 2022 |
कांग्रेस को भले ही मल्लिकार्जुन खड़गे के तौर पर पार्टी का नया अध्यक्ष मिल गया हो पर उसके कामकाज का ढर्रा वही पुराना दिखता है। दिल्ली के निकाय चुनाव में टिकट बांटने का जिम्मा फिर से उसी मंडली को मिल गया है जिस पर परोक्ष-अपरोक्ष तौर पर पहले भी टिकट बेचने के आरोप लगते रहे हैं। निगम चुनाव के लिए हालिया गठित स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्षता फिर से उन्हीं अविनाष पांडे के हाथों सौंप दी गई है, विवादों से जिनका चोली-दामन का साथ रहा है। डॉ अजॉय कुमार को दिल्ली का सहप्रभारी बनाया गया है। कमेटी के अन्य दो सदस्य हैं डॉ. के. जयकुमार और उत्तराखंड के मंगलोर के विधायक रह चुके काजी मोहम्मद निजामुद्दीन। यह यही टीम है जो हर चुनाव में सक्रिय हो जाती है, जिसे राहुल की टीम के एक अहम सदस्य अलंकार सेवई का वरदहस्त प्राप्त बताया जाता है, जब पार्टी में इन नामों का विरोध शुरू हुआ तो फिर टीम में जगदीश टाइटलर का नाम भी जोड़ दिया गया। |
Feedback |