बहन प्रियंका के प्यार में रंगा है राहुल का नया अवतार |
January 15 2017 |
क्या इसे एक नए राहुल गांधी का प्रादुर्भाव माना जा सकता है, जिन लोगों ने 11 जनवरी को तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस की जन वेदना रैली में राहुल को बोलते सुना, एक पल को वे भी भौच्चक रह गए। राहुल सचमुच एक नए अवतार में थे, आत्मविश्वास से लबरेज और पीएम पर सीधा हमला साधते हुए। कांग्रेस से जुड़े सूत्र खुलासा करते हैं कि 10 तारीख को तालकटोरा स्टेडियम में तैयारियों का जायजा लेने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और उनकी टीम रात के बारह बजे तक वहीं जमी थी, जब 12 बजे के आसपास पटेल अपने घर जाने के लिए गाड़ी में बैठने लगे तो प्रियंका गांधी की गाड़ी वहां आ धमकी। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि प्रियंका रात के कोई ढाई बजे तक वहीं जमी रहीं और कांग्रेस नेताओं के साथ रणनीतियों को अंतिम रूप देती रहीं कि आखिरकार राहुल को क्या बोलना है, किस लहज़े में बोलना है और किस हद तक बोलना है। टीम राहुल के लिए भले ही रणनीतिकार प्रशांत किशोर की नसीहतें उतनी काम की नहीं रह गईं हों, पर प्रियंका अब भी पीके की बातों और उनकी सलाहों पर गंभीरता से कान धरती है। मां की तबियत अब भी थोड़ी नासाज़ है। सो, प्रियंका इन दिनों नियम से दिन का भोजन मां सोनिया के साथ करती हैं, उनसे राजनैतिक मशविरे लेती हैं और उसका संदेश पार्टी और राहुल के पास पहुंचा देती हैं। इन दिनों वह कांग्रेस की हर अहम बैठक में हिस्सा ले रही हैं, लिहाजा मामला चाहे यूपी चुनाव का हो, पंजाब और उत्तराखंड में उम्मीदवारों के चयन का हो प्रियंका की सक्रियता हर जगह देखी जा सकती है। इस फरवरी में तयशुदा कार्यक्रमों के मुताबिक राहुल को गुलाम नबी आजाद के साथ चीन के दौरे पर जाना था, जहां राहुल को न केवल कई सरकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लेना था, अपितु उनके वहां कई लेक्चर भी होने थे। पर प्रियंका के दखल के बाद राहुल ने अपने चीन का प्रोग्राम रद्द कर दिया और चीन सरकार से आग्रह किया गया कि राहुल के चीन दौरे की तिथि को आगे बढ़ा दी जाए, क्योंकि इस वक्त वे पांच राज्यों के चुनावों में बेहद व्यस्त हैं, कहना न होगा कि चीनी सरकार ने राहुल के इस अनुरोध को सहज स्वीकार कर लिया। चुनांचे अब कांग्रेस में प्रियंका की नई धारा शनैःशनैः बहने लगी है। |
Feedback |