डिमांड में नहीं चिदंबरम |
May 04 2016 |
चिदंबरम को लेकर जिस तरह से मोदी सरकार का रवैया बेहद हमलावार है, उसे देखते हुए पिछले दिनों सोनिया गांधी ने गुलाम नबी आजाद को बुलाकर उन्हें यह निर्देश दिया कि ऐसे वक्त में मतदाताओं के बीच चिदंबरम को उतारना ठीक नहीं रहेगा, जबकि केंद्र सरकार ने उनकी छवि पर ही सवालिया निशान लगा दिया है। सूत्र बताते हैं इस पर आजाद धीरे से मुस्कुराए और उन्होंने मैडम को बताया कि तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के लिए चिदंबरम ने अपने 8 दिन पार्टी को दे रखे हैं, पर क्या करें किसी कांग्रेसी उम्मीदवार की उनके लिए डिमांड ही नहीं आ रही है, यहां तक कि उनके अपने संसदीय क्षेत्र के अधीन आने वाले विधानसभा के कांग्रेसी उम्मीदवार भी अपने यहां उनकी कोई सभा लगाने को तैयार नहीं। यह सुनकर सोनिया ने चैन की लंबी सांस ली। |
Feedback |