टीम प्लेयर बनते कैप्टन |
February 23 2016 |
नीतीश कुमार को बिहार में विजयश्री दिलवाने में एक अहम भूमिका निभाने वाले प्रशांत किशोर पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए सटीक रणनीतियां बुनने में जुटे हैं। अब कैप्टन की राजनैतिक शैली पर ’ किशोर इफेक्ट’ दिखने लगा है। मसलन कैप्टन ने इन दिनों अपने उन दो चहेतों से भी दूरियां बढ़ा ली है, जिनसे उन्होंने सोनिया के कहने पर भी कुट्टी नहीं की थी, इनमें से एक उनके मीडिया सलाहकार भारतेंदर चहल हैं तो दूसरे उनके सबसे करीबियों में शुमार होने वाले विधायक राणा सोढी हैं। अपनी हेकड़ी में रहने वाले कैप्टन में काफी बदलाव दिख रहा है, वे कॉलेजों में छात्रों के बीच जा रहे हैं, लोगों को अपने साथ ’सेल्फी’ लेने का मौका दे रहे हैं। उनकी दिनचर्या में भी बदलाव आया है, कैप्टन लोगों को बकायदा बता रहे हैं कि अब वे सात बजे सुबह ही उठ जाते हैं, रोज सुबह नियम से पाठ करते हैं। अपनी गाड़ी में हमेशा ’जपजी’ रखते हैं और उन्होंने यह भी ऐलान किया है कि अपने परिवार के किसी भी सदस्य को वे कांग्रेस का टिकट नहीं देंगे। कैप्टन की ऐसी भंगिमाओं से कम से कम कांग्रेस मुकाबले में आती तो दिख रही है। |
Feedback |