चौटाला परिवार से भाजपा का तालमेल बना रहेगा

March 15 2023


हरियाणा को लेकर अभी दिल्ली में भाजपा नेताओं की एक उच्च स्तरीय बैठक हुई, सूत्रों की मानें तो इस बैठक में आम राय से यह निर्णय हुआ है कि ’2024 का चुनाव भाजपा जजपा के साथ मिल कर लड़ेगी।’ भाजपा का अपना फोकस गैर जाट वोटरों की गोलबंदी पर रहेगा, पर पार्टी जानती है कि चौटाला की जजपा जाट वोट बैंक में एक बड़ा सेंध लगाने का माद्दा रखती है, पार्टी रणनीतिकारों का पक्के तौर पर भरोसा है कि जननायक जनता पार्टी कम से कम 30 फीसदी जाट वोट अपने साथ जोड़ सकती है। भाजपा रणनीतिकार जानते हैं कि आने वाले चुनाव में अगर दुष्यंत जाट वोट बैंक में सेंध लगाने में कामयाब रहते हैं तो अपने गैर जाट वोट बैंक पर बड़ा दांव चल कर भगवा पार्टी चुनावी वैतरणी पार कर सकती है। सूत्र बताते हैं कि दिल्ली की इस अहम बैठक में यह भी तय हुआ है कि 2024 तक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बदला नहीं जाएगा, साथ ही 24 के चुनाव में भाजपा थोकभाव में अपने मौजूदा सांसदों के टिकट काट देगी, उसकी जगह पार्टी नए चेहरों पर दांव लगाना चाहती है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!