हाईटेक होंगे भगवा सांसद

September 03 2017


आइए अब वापिस लौटते हैं मोदी-शाह की भाजपा सांसदों की उस बैठक की ओर जिसमें मोदी सांसदों को डिजिटल मीडिया के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल के लिए उन्हें प्रेरित कर रहे थे। इसके बाद मोदी ने उपस्थित सांसदों से पूछा कि ’आप सबमें से कितनों ने अपने मोबाइल में ये ऐप्प डाउनलोड कर रखे हैं? जवाब में सिर्फ पच्चीस हाथ ऊपर उठे, हैरान परेशान मोदी ने अपने सांसदों से आह्वान किया कि वे आज ही अपने-अपने मोबाइल में ये दोनों ऐप्प डाउनलोड करेंगे और इसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करेंगे। मोदी ने सांसदों से कहा कि वे स्वयं इस बात की तहकीकात करेंगे कि कितने सांसद सक्रिय रूप से इन ऐप्प का इस्तेमाल कर रहे हैं। सनद रहे कि इनमें से ज्यादातर भाजपा सांसद ’ओल्ड स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स’ से थे, इसे देखते हुए और उनकी भावनाओं को समझते हुए पीएम ने सांसदों से कहा कि उन्हें अपना अस्टिटेंट रखने के लिए जो सांसद भत्ता मिलता है, इन पैसों से वे अपने लिए किसी ऐसे सहायक का चुनाव करें जो डिजिटल और सोशल मीडिया को अच्छी तरह से हेंडिल कर सके। कहना न होगा कि इस बैठक से बाहर निकल भाजपा के सांसदगण आईटी के ऐसे व्यक्तियों की तलाश में शिद्दत से जुटे हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!