Beni’s befuddlement |
September 13 2011 |
यह पहली दफा नहीं है कि केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की कोई शिकायत प्रधानमंत्री के पास पहुंची हो, ताजा मामला वर्मा के मंत्रालय के अधीनस्थ आने वाले एनएमडीसी (नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) के सीएमडी की नियुक्ति से जुड़ा है। पीएसबी यानी पब्लिक इंटरप्राइजिंग सेलेक्शन बोर्ड ने सीएमडी पद के लिए जिस ईमानदार अफसर एम.एस.राणा का चयन किया है, माइनिंग लॉबी के दबाव में आकर कथित तौर पर मंत्री जी राणा की जगह एनएमडीसी में डायरेक्टर टेक्निकल एन.के.नंदा की वकालत कर रहे हैं, नंदा वही हैं जो पहले बेल्लारी से माइनिंग के इंचार्ज थे, और आज बेल्लारी का इतिहास किसी से छुपा नहीं रह गया है। स्वयं पीएमओ राणा के पक्ष में बताया जाता है, क्योंकि मिंट के प्रभारी रहते हुए राणा ने जिस तरह के युगांतकारी कदम उठाए हैं पीएमओ चाहता है कि राणा यही करिश्मा एनएमडीसी में भी दिखाएं, पर स्वयं मंत्री जी पीएमओ की इस राय से इत्तफाक नहीं रखते। |
Feedback |