तब गडकरी हुए मौन |
March 15 2015 |
मोदी सरकार में राज्य मंत्री संजीव बालियान के घर पर पिछले दिनों भूमि अधिग्रहण बिल और इसके संशोधनों को लेकर भाजपा सांसदों की एक महत्त्वपूर्ण बैठक हुई, इस बैठक में नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत भाजपा के सभी शीर्ष पंक्ति के नेता मौजूद थे। ज्यादातर भाजपा सांसदों को यह आशंका थी कि भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर भाजपा सरकार की छवि किसान विरोधी और कॉरपोरेट समर्थक के तौर पर उभरी है, नितिन गडकरी ने कहा कि अभी चुनाव में 4 साल बाकी है, तब तक लोग ये बातें भूल जाएंगे। इस पर मधुबनी से भाजपा सांसद हुक्मदेव नारायण यादव खड़े हुए और तल्खी से बोल पड़े-‘यूपीए के जमाने में सीडब्ल्यूजी और 2जी जैसे घोटाले आम चुनाव से 3 साल पहले हुए थे, क्या देश की जनता 2014 के चुनाव में उसे भूल गई?’ इस पर पार्टी के बड़े नेता एक-दूसरे का मुंह तकते दिखे। |
Feedback |