नाराज़ आनंदी को शाह ने मनाया |
December 15 2017 |
गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल अपने पुत्र संजय को घाटलोडि़या विधानसभा सीट से टिकट दिलवाना चाहती थीं, इस बाबत उन्होंने टिकट वितरण के दौरान कई-कई दफे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से संपर्क साधना चाहा, पर कहते हैं तब शाह लाइन पर नहीं आए। वहीं कहीं इस विधानसभा सीट से भाजपा ने आनंदी बेन एक चिरंतन विरोधी को मैदान में उतार दिया। सूत्रों की मानें तो इस बात से नाराज़ होकर आनंदी बेन ने पटेल समुदाय के 9 विधायकों को अपने घर भोजन पर आमंत्रित किया, कहते हैं राज्य के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल भी इसमें शामिल हुए। सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में यह तय हुआ कि जिस भी सीट से कोई भी पटेल उम्मीदवार लड़ रहा है, पार्टी लाइन से इतर पटेल समाज उनका वहां साथ देगा। एक पटेल विधायक ने बैठक में यह मुद्दा भी उठाया कि भाजपा राज में पटेलों की अनदेखी हो रही है। सारे मलाईदार पोस्ट तो जैनियों के पास है। इस कड़ी में शाह और रूपाणी के नाम गिनाए गए। इस भोजन में शामिल रहे एक पटेल भाजपा विधायक ने सारी रिपोर्ट अमित शाह तक पहुंचा दी। सूत्रों की मानें तो पलक झपकते उसी रात शाह आनंदी बेन के घर जा पहुंचे, उन्हें मनाया गया, शाह ने अपने अंदाज में उनसे मनुहार की और कहा कि ’आपने अपने बेटे-बेटी के लिए कभी टिकट नहीं मांगा था, अपने जो लिस्ट सौंपी थी उसमें से 8 लोगों को पार्टी ने टिकट दे ही दिया।’ आनंदी बेन को मना लिया गया, पर पटेल समाज अब भी मानने को तैयार नहीं दिखता। |
Feedback |