डीटीएच बिजनेस में अंबानी |
April 10 2017 |
देश की तमाम बड़ी टेलिकॉम कंपनियों को रिलायंस जियो लांच कर पानी पिला देने वाले मुकेश अंबानी की नज़र अब देश में हजारों करोड़ के डीटीएच बिजनेस पर है। अभी टाटा, जी, एयरटेल, वीडियोकॉन व सन जैसे बड़े खिलाड़ी मैदान में हैं। सूत्र बताते हैं कि मुकेश अंबानी अपना एक नायाब आइडिया लेकर मैदान में आने वाले हैं, जिसके तहत टेलीविजन उपभोक्ताओं को रिलायंस का डीटीएच कनेक्शन लेने पर पहले छह महीने मुफ्त मिलेंगे, उसके बाद इसे बाजार से काफी कम कीमतों पर लांच किया जाएगा। पिछले दिनों तमाम डीटीएच व केबल कंपनियों के शेयर में भारी उछाल देखने को मिला, आने वाले दिन डीटीएच उद्योग के लिए अफरातफरी भरे हो सकते हैं। |
Feedback |