अमर का उजड़ा बंगला

June 19 2015


सपा मुखिया मुलायम सिंह चाहते हैं कि पुराने गिले-शिकवों को भुलाकर अमर सिंह को पुन: पार्टी में वापिस लिया जाए, पर अखिलेश और प्रोफेसर रामगोपाल यादव की जोड़ी अमर के इरादों में पलीता लगाने का काम कर रही है। रामगोपाल यादव तो इस बाबत खुलकर कहते हैं कि सपा ज्वॉइन करने की बाबत उनका (अमर सिंह का) अब तक कोई आवेदन भी नहीं आया है। सूत्र बताते हैं कि मुलायम ने तो अमर से राज्यसभा देने का वायदा भी कर लिया था, मुलायम अपने एक खास विश्वासी से राज्यसभा की सदस्यता छोड़ने को भी कह चुके थे, ताकि उनकी रिक्त की गई सीट से अमर एक बार फिर से ऊपरी सदन की शोभा बढ़ा सकें। हां-ना की इस उधेड़बुन से जूझते अमर सिंह को पिछले दिनों लोदी एस्टेट स्थित अपने सरकारी बंगले को खाली भी करना पड़ गया। अमर ने अपने इस बंगले को आलीशान बनाने की एवज में काफी रकम खर्च कर डाली थी, चुनांचे अमर के बंगले पर मोदी सरकार के कई मंत्रियों की नार थी, पर बाजी मार गए गिरिराज सिंह। पर गिरिराज को उस वक्त काफी निराशा हाथ लगी जब बंगले पर कब्जा लेने के बाद उन्हें इल्म हुआ कि अब यह बंगला उतना आलीशान भी नहीं रह गया है, चूंकि इसके सारे साजो-समान उखाड़ लिए गए हैं, यहां तक कि इसकी टाइल्स भी उखाड़ ली गई है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!