जेतली का जलवा |
July 20 2014 |
अमित शाह के बेटे की सगाई के मौके पर जो कि अहमदाबाद के वाईएमसीए में आहूत थी, वहां अरुण जेतली सबसे स्टार मेहमान की तरह दिख रहे थे, जहां अमित शाह ने जेतली के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया, वहीं कई युवा सांसद व नेता बुरी तरह से जेतली की आव-भगत में जुटे थे। अनुराग ठाकुर ने तो बकायदा एक प्लेट में छोले व बैंगन कार् भत्ता डालकर जेतली के लिए ले आए, इस पर वित्त मंत्री ने चुटकी ली-‘अनुराग यह खाना तो घर में भी मिल जाता है, पनीर का कोई आइटम लेकर आओ’, सनद रहे कि उस आयोजन में पूरी तरह से शाकाहारी भोजन परोसा गया था। |
Feedback |