सैंया भये कोतवाल… |
March 01 2016 |
लोकसभा टीवी में रिसर्च का बड़ा काम है, और इस काम के लिए जो कंपनी ढूंढी गई है वह भाजपा के एक केंद्रीय प्रवक्ता की बताई जाती है, ये प्रवक्ता महोदय अरूण जेटली के बेहद करीबियों में शुमार होते हैं। हर महीने कोई 12 लाख रुपए के रिसर्च का काम है, भाजपा प्रवक्ता की कंपनी ने साढ़े नौ लाख रुपयों का टेंडर भरा है और पेश ढाई लाख रुपयों का टेंडर एक ओपिनियन पोल कंपनी चलाने वाले भाजपा करीबी चुनाव विश्लेषक का है, जब इस चुनाव विश्लेषक को पता चला कि काम इतना बड़ा है तो वे जिद पर अड़ गए कि चूंकि उनकी कंपनी के पास ऐसे कामों के पूर्व का अनुभव है सो काम का एक बड़ा हिस्सा उनके पास आना चाहिए, नहीं तो यह टेंडर रद्द हो। सूत्र बताते हैं कि लोकसभा टीवी ने भी इस टेंडर को रद्द करने का पूरा मन बना लिया है और कहते हैं उन्हें ऊपर से यह आदेश भी प्राप्त हो गया है कि अब यह सारा काम भाजपा प्रवक्ता वाली कंपनी को ही दे दिया जाए। आने वाले दिनों में इस पर अमल भी हो सकता है और बवाल भी। |
Feedback |