अडवानी का सियासी दांव

January 02 2017


सूत्र बताते हैं कि पिछले दिनों अडवानी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को फोन किया और उनसे जानना चाहा कि आंध्र प्रदेश को मिलने वाले स्पेशल पैकेज का क्या हुआ? इसको लेकर वे वाकई चिंतित हैं। नायडू अडवानी की इन भंगिमाओं के बेहद कायल हुए और उन्होंने फौरन केंद्र सरकार के अपने दोनों मंत्रियों को अडवानी के पास भेजा ताकि आंध्र के स्पेशल पैकेज को लेकर वे उनको ब्रीफ कर सकें और अडवानी यह बात पीएम तक पहुंचा सकें। सूत्र बताते हैं कि अडवानी ने नायडू को यहां तक आष्वस्त किया था कि वे आंध्र के समर्थन में एक प्रतिनिधिमंडल लेकर पीएम के पास जाएंगे। जब ये दोनों मंत्री अडवानी के पास पहुंचे तो कहते हैं कि अडवानी ने स्पेशल पैकेज की बात ही गोल कर दी, मामला सिर्फ राष्ट्रपति चुनाव पर ही टिक गया। आहत नायडू ने फिर फोन कर इस बात की जानकारी वेंकैया नायडू को दी, वेंकैया ने नायडू को समझाया ’आप को जो कहना है आप पीएम से सीधी बात करें, वैसे भी वे आपका बहुत सम्मान करते हैं।’

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!