आप की दिक्कत

November 20 2017


पीएमओ में कार्यरत एक दक्षिण भारतीय आईएएस अधिकारी की पुत्री के विवाह के मौके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हुआ था, जिसमें यह दावा हुआ था कि इस मौके पर भारत के माननीय राष्ट्रपति की अवहेलना हुई है और उन्हें प्रधानमंत्री की मौजूदगी में उनका उचित सम्मान नहीं दिया गया। जैसे ही यह वीडियो आप नेता आशुतोष को प्राप्त हुआ उन्होंने एक चुभते हुए कमेंट के साथ इस वीडियो को ट्वीट कर दिया, ऐसा ही कुछ आप नेता सोमनाथ भारती ने भी कर दिया। बाद में इस बारे में राष्ट्रपति भवन से भी स्पष्टीकरण जारी हुआ कि इस तस्वीर में जिन्हें राष्ट्रपति बताया जा रहा है, वे माननीय कोविंद जी नहीं है। इस मामले की पड़ताल आगे बढ़ी तो पता चला कि यह कारस्तानी कांग्रेस के डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट की है। दरअसल उस विवाह समारोह में तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी प्रधानमंत्री मोदी के साथ शामिल हुए थे जिन्हें कोविंद बता दिया गया। मामले के तूल पकड़ते ही आशुतोष और सोमनाथ दोनों ने ही फौरन अपने ट्वीट डिलीट कर दिए। पर लोगों के जेहन में डर्टी ट्रिक्स की छाप जिंदा रह गई।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!