परेशान हैं पासवान |
August 09 2015 |
यूं सिर पर विधानसभा का चुनाव है और भाजपा को अपने गठबंधन साथियों की सुध लेने की फुरसत नहीं, बिहार विधानसभा चुनाव के आलोक में भगवा पार्टी अपने नए साथियों की तलाष में जुटी है, यही कुछ बातें हैं जो केंद्र के भाजपा नीत गठबंधन सरकार में मंत्री रामविलास पासवान को रास नहीं आ रही है। पासवान की शिकायत है कि वे जब भी भाजपा के केंद्रीय नेताओं से सीट षेयरिंग का फार्मूला फाइनल करने को कहते हैं तो भाजपा आलाकमान की ओर से उन्हें संदेष आता है कि पहले वे बिहार में मोदी की रैलियों में भीड़ जुटाएं, सूत्र बताते हैं कि पासवान इस बात से भी कुपित जान पड़ते हैं कि भाजपा अध्यक्ष अमित षाह उनकी तुलना में जीतन राम मांझी, पप्पू यादव जैसे नेताओं को ज्यादा भाव दे रहे हैं। वहीं बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद, सुनील पांडेय जैसे नेताओं को भाजपा ज्वाॅइन कराने की जुगत भिड़ाने में भी जुटे हैं। वहीं भाजपा का आला नेतृत्व चाहता है कि सहयोगी दलों से सीटों के तालमेल की बाबत 10 सितंबर के आसपास फैसला लिया जाए, यही बात पासवान जैसे नेताओं को खाई जा रही है। |
Feedback |