नया सीएम, गवर्नर नया, मध्य प्रदेश को मिल सकता है यह तोहफा |
September 04 2016 |
सवाल सचमुच भीषण है कि क्या मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सत्ता में दिन बस गिनती के रह गये हैं ? भाजपा से जुड़े विश्वस्त सूत्रों का दावा है कि पार्टी में शिवराज के विकल्प की तलाश जोर-शोर से शुरू हो गयी है, जिन दो नामों पर गंभीरतापूर्वक मनन चल रहा है उसमें से एक नाम संघ दुलारे और केंद्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनिल माधव दवे का है, दूसरा नाम जयभान सिंह पवैया का है, जो न केवल शिवराज सरकार में वरिष्ठ मंत्री हैं, अपितु बजरंग दल के सर्वेसर्वा भी रह चुके हैं। आने वाले कुछ महीनों में प्रदेश को एक नया गवर्नर भी मिल सकता है, क्योंकि मध्य प्रदेश के मौजूदा गवर्नर रामनरेश यादव का टर्म अगले माह अक्टूबर में समाप्त हो रहा है। केन्द्र सरकार से जुड़े विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि मध्य प्रदेश के अगले गवर्नर के तौर पर यूपी के सीनियर भगवा नेता लालजी टंडन का नाम एक तरह से फाइनल है। जहां तक मुख्यमंत्री को बदलने का सवाल है यह मामला यूपी चुनाव तक टल भी सकता है, हालांकि संघ इस मसले पर फौरी अमल चाहता है। |
Feedback |