मोदी की लंदन रैली के लिए भीड़

September 27 2015


संघ के नव प्रवत्र्तक थिंक टैंक राम माध्ाव अगर नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित लंदन रैली को देसी स्टाइल की रैली कर रहे हैं तो इसकी एक खास वजह है। टीम मोदी लंदन के वेम्बले स्टेडियम में होने वाली रैली में 50 हज़ार भारतीयों की भीड़ जुटाना चाहती हैं, ऐसे अप्रवासी भारतीय जो परिवार समेत लंदन में रह रहे हैं। टीम मोदी का अपना अनुमान और सर्वेक्षण बता रहा है कि 20-25 हज़ार लोगों की स्वतः स्फूत्र्त भीड़ अपने आप जुट जाएगी। शेष बची संख्या के लिए टीम मोदी लंदन और आसपास काम कर रहे वैसे अप्रवासी भारतीयों पर डोरे डाल रही है जिनकी सालाना आय 25 हज़ार पांऊड से कम है यानी जो वहां मेहनत-मज़दूरी के काम में लगे हैं। ऐसे लोगों की षिनाख़्त कर उन्हें भदेस देसी अंदाज़ में आने का न्यौता भेजा जा रहा है इस आष्वासन के साथ कि रैली में शामिल होने की वज़ह से जो उनके दैनंदिन कार्य का नुकसान होगा उसकी भरपाई की जाएगी।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!