200 करोड़ का अखबार

August 10 2010


दक्षिण के नेताओं और अभिनेताओं को चैनल और अखबार खरीदने की पुरानी बीमारी है, इसे वे अपनी ‘शान पट्टी’ समझते हैं। येदुरप्पा भी जब दक्षिण के भगवा राजनीति में अवतरित हुए थे तो वे राजनीति में नैतिकता व शुचिता की दुहाई देते नहीं थकते थे, पर दक्षिण की सियासत की मिजाज को बदलते-बदलते वे खुद ही बदल गए, इतना बदल गए कि उन्होंने व इनके परिवार ने भी हालिया दिनों में एक कन्नड़ अखबार 200 करोड़ रुपए में खरीद लिया, अब सीएम के नजदीकी किसी माकूल न्यूज चैनल की तलाश में दरबदर भटक रहे हैं। कोई ‘प्रभा’ का प्रभाव तो दिखाए।

 
Feedback
 
  1. garima Says:

    wah re Yadurappa u r just like other indian politician. looto cash karo aish.

  2. kanu jawa Says:

    ts is d true picture of bjp.nam ram ka kam shaitan ka.

  3. priyank jaiesh Says:

    is it open to public ? please sir can we have our share !

Download
GossipGuru App
Now!!