2जी पर किसकी मर्जी |
November 13 2011 |
कई बड़ी टेलिकॉम कंपनियां 2जी के बोझ से दबी है। अकेले वीडियोकॉन का मामला लें तो समझा जाता है कि इसको लेकर कंपनी कोई 700 करोड़ रुपयों के बोझ में दब गई है। कंपनी को नहीं मालूम कि जो लाइसेंस मिला है उसका हश्र क्या होगा? वह रहेगा या जाएगा? हर जगह टॉवर लग गए हैं, और उसके किराए चालू हैं, पर आमद पर संशय बरकरार है। |
Feedback |