स्वामी का अमरीका कनेक्शन

October 11 2011


सुब्रह्मण्यम स्वामी में ऐसी क्या खास बात है कि प्रधानमंत्री उनसे जब भी मिलते हैं बड़े गर्मजोशी से मिलते हैं, प्यार से बतियाते हैं। हालांकि स्वामी ने सोनिया गांधी व उनके परिवार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है, पर पीएम इन बातों से बेखबर हैं। 2 अक्तूबर के कार्यक्रम में तो बकायदा स्वामी को सबसे अगली पंक्ति में बिठाया गया, पीएम, फिर सोनिया उनके बगल में प्रोफेसर रामगोपाल यादव फिर सुब्रह्मण्यम स्वामी। कम से कम एक बात जरूर है जो मनमोहन व सुब्रह्मण्यम को एक तार से जोड़ती है, वह है उन दोनों का अमरीका कनेक्शन।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!