स्टिंग में 11 सांसद |
October 28 2010 |
इस कॉलम में पिछले हफ्ते खुलासा हुआ था कि कैसे उत्तर बिहार के कथित गरीब भगवा सांसद का नरेगा स्कीम के तहत स्टिंग ऑपरेशन हो गया है। और उक्त स्टिंग ऑपरेशन को नागपुर की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी ने अंजाम दिया है, जिस कंपनी केर् कत्तार्-धत्ता भाजपा अध्यक्ष गडकरी के करीबी हैं। नई जानकारियों के मुताबिक यह भाजपा सांसद स्टिंग ऑपरेशन में फंसे अकेले सांसद नहीं है, उनके अलावा इसी नरेगा स्कीम में अपने कमीशन की रकम तय करते 11 सांसदों का स्टिंग हो गया है। इसमें से 5 सांसद तो भाजपा के हैं, 5 जद(यू)के तथा एक कांग्रेसी सांसद हैं। आने वाले दिनों में यह सीडी किसी न्यूज चैनल पर देखी जा सकेगी। |
Feedback |