स्टिंग में 11 सांसद

October 28 2010


इस कॉलम में पिछले हफ्ते खुलासा हुआ था कि कैसे उत्तर बिहार के कथित गरीब भगवा सांसद का नरेगा स्कीम के तहत स्टिंग ऑपरेशन हो गया है। और उक्त स्टिंग ऑपरेशन को नागपुर की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी ने अंजाम दिया है, जिस कंपनी केर् कत्तार्-धत्ता भाजपा अध्यक्ष गडकरी के करीबी हैं। नई जानकारियों के मुताबिक यह भाजपा सांसद स्टिंग ऑपरेशन में फंसे अकेले सांसद नहीं है, उनके अलावा इसी नरेगा स्कीम में अपने कमीशन की रकम तय करते 11 सांसदों का स्टिंग हो गया है। इसमें से 5 सांसद तो भाजपा के हैं, 5 जद(यू)के तथा एक कांग्रेसी सांसद हैं। आने वाले दिनों में यह सीडी किसी न्यूज चैनल पर देखी जा सकेगी।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!