‘सॉरी’ नहीं हैं शौरी

September 05 2009


हरियाणा में चर्चित कहावत है ‘सीखेगा नाई का, कटेगा जाट का’ भाजपा में यही तो हो रहा है। वरना किसी को नहीं मालूम कि अरुण शौरी ने जो भाजपा और इसके दिग्गज नेताओं को गरियाने का अभियान चलाया है इसमें उन्हें संघ का आशीर्वाद प्राप्त है। काहे को राजनाथ जी ख्वामखाह अपना भाव बढ़ा रहे हैं, शौरी के निशाने पर अडवानी और उनकी मंडली है उनके चहेते और उनके चमचे। सो भाजपा शौरी को ‘सॉरी’ कहने से बच रही है, उनसे मात्र स्पष्टीकरण देने को कहा गया है और वह भी मौखिक, यानी पार्टी में बकायदा वे जमे रहेंगे। और जमकर गोलीबारी भी करते रहेंगे।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!