सुषमा-मीरा में फिर ठनी

March 25 2012


हालिया युध्दविराम के बाद लगता है लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार और नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज में फिर से ठन गई है। वाकया था राष्ट्रपति के अभिभाषण पर नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज के धन्यवाद भाषण का। एनसीटीसी पर भी वह संशोधन प्रस्तावित था कि जब तक राज्यों की सहमति न हो तब तक यह लागू नहीं होना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष के 10 मिनट के भाषण में 6 बार टोका-टोकी हुई, ऐसा सुषमा के साथ उनके तेलांगना मुद्दे पर बोलते हुए पहले भी हो चुका था। ााहिर है इससे भाजपा के लोकसभा सांसद मीरा कुमार के रवैए से किंचित नाराज जान पड़ते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!