सुषमा-मीरा में फिर ठनी |
March 25 2012 |
हालिया युध्दविराम के बाद लगता है लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार और नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज में फिर से ठन गई है। वाकया था राष्ट्रपति के अभिभाषण पर नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज के धन्यवाद भाषण का। एनसीटीसी पर भी वह संशोधन प्रस्तावित था कि जब तक राज्यों की सहमति न हो तब तक यह लागू नहीं होना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष के 10 मिनट के भाषण में 6 बार टोका-टोकी हुई, ऐसा सुषमा के साथ उनके तेलांगना मुद्दे पर बोलते हुए पहले भी हो चुका था। ााहिर है इससे भाजपा के लोकसभा सांसद मीरा कुमार के रवैए से किंचित नाराज जान पड़ते हैं। |
Feedback |