सुषमा-जेटली दिल्ली से

September 04 2012


भाजपा में एक नई सोच बनी है कि पार्टी के दिग्गज नेताओं को 2014 के लोकसभा चुनावों में दिल्ली से मैदान में उतरना चाहिए। सुषमा स्वराज को नई दिल्ली संसदीय सीट से चुनाव लड़ाने का विचार चल रहा है तो अरूण जेटली कपिल सिब्बल को चुनौती पेश करते दिख सकते हैं। नवजोत सिंह सिद्दू को महाबल मिश्रा के खिलाफ उतारा जा सकता है और पुरबिया वोटरों के मद्देनजरर् कीत्ति आजाद को संदीप दीक्षित के खिलाफ पूर्वी दिल्ली से उतारा जा सकता है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!