सीबीआई की भूल

November 18 2013


कुमारमंगलम बिड़ला के हिंडाल्को के पार्लियामेंट स्ट्रीट स्थित ऑफिस पर जब कोल मामले को लेकर सीबीआई ने छापा मारा था तो जिस सेफ में उसे 25 करोड़ मिले थे उसी सेफ से कथित तौर पर एक डायरी भी मिली थी, समझा जाता है कि उस डायरी में उन तमाम पैसों के हिसाब-किताब दर्ज थे कि वे कहां से आए और किस मद में किस तारीख को खासकर राजनैतिक चंदे के रूप में कहां गए। पर इस मामले में पिंजरे में बंद तोते से एक गलती हो गई कि उसने इस डायरी की फोटो कॉपी अपने पास रखे बगैर इसे आयकर विभाग वालों को सौंप दी। और अब सीबीआई को कई अहम जानकारियों के लिए ईडी और इंकम टैक्स डिमार्टमेंट वालों के मुंह तकने पड़ रहे हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!