सीबीआई की भूल |
November 18 2013 |
कुमारमंगलम बिड़ला के हिंडाल्को के पार्लियामेंट स्ट्रीट स्थित ऑफिस पर जब कोल मामले को लेकर सीबीआई ने छापा मारा था तो जिस सेफ में उसे 25 करोड़ मिले थे उसी सेफ से कथित तौर पर एक डायरी भी मिली थी, समझा जाता है कि उस डायरी में उन तमाम पैसों के हिसाब-किताब दर्ज थे कि वे कहां से आए और किस मद में किस तारीख को खासकर राजनैतिक चंदे के रूप में कहां गए। पर इस मामले में पिंजरे में बंद तोते से एक गलती हो गई कि उसने इस डायरी की फोटो कॉपी अपने पास रखे बगैर इसे आयकर विभाग वालों को सौंप दी। और अब सीबीआई को कई अहम जानकारियों के लिए ईडी और इंकम टैक्स डिमार्टमेंट वालों के मुंह तकने पड़ रहे हैं। |
Feedback |