सिंघवी का सिंहम |
December 20 2012 |
अभिषेक मनु सिंघवी पिछले दिनों सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिले और उनसे मिलकर अपना पक्ष रखा। माना जाता है कि सिंघवी ने अपनी कथित सीडी का हर ब्यौरा माता-पुत्र के समक्ष रखा। सोनिया के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए सिंघवी किंचित भावुक हो गए। सोनिया से उन्होंने कहा, ‘आई हैव बेस्ट ऑफ टॉप डिग्रीा, आई बिलीव माई एजुकेशन इस इंकंपलीट। द ग्रेटेस्ट डिग्री इन लाइफ इा अवाडर्ेड बाय द यूनिवर्सिटी ऑफ एडवर्सिटी‘ अर्थत परिस्थितिजन्य संत्रास के आगे दुनिया की तमाम बड़ी डिग्रियां भी बेमतलब हो जाती हैं। फिर सिंघवी ने सीएफएसएल की वह रिपोर्ट भी पेश की जिसमें इस सीडी से छेड़छाड़ की बात स्वीकार की गई थी। यह सारी बातें सिंघवी ने राहुल के समक्ष भी रखीं और कहा कि अगर यह सीडी सही भी होती तो इसमें क्या गलत था अगर दो व्यस्कों की आपसी राामंदी से ऐसा हुआ हो। सिंघवी ने फिर दो वकील राजनेताओं के नाम भी सामने रखे जिन्होंने इस सीडी कांड को अंजाम दिया। माना जाता है कि फिर सोनिया ने अपनी एक कोर कमेटी से सिंघवी के इन दावों की जांच करवाई,कोर कमेटी द्वारा बेदाग करार दिए जाने के बाद ही बतौर प्रवक्ता सिंघवी की वापसी मुमकिन हो पाई। |
Feedback |