सारी सियासत साड़ी में

April 04 2010


किस्से को किसी मंझे किस्सागोह के अंदाज में सुनाने में जनाब गडकरी का कोई जबाव नहीं, जब उनसे मिलने मुंबई की डिजाइनर व दिवंगत प्रमोद महाजन की ‘भारत एक खोज’ शाइना.एन.सी पहुंची तो गडकरी ने अपनी एक स्वयंसेवी संस्था का बखान शुरू कर दिया, और शाइना को गडकरी ने खास तौर पर बताया कि उनकी संस्था की औरतें साड़ियां बनाती हैं। एन.सी. ने बगैर मौका गंवाए अपनी ओर से फौरन यह पेशकश कर दी कि इन साड़ियों को वह खुद डिजाइन करेंगी, बात जब पूर्व स्वप्न सुंदरी हेमामालिनी के कानों में पहुंची तो उन्होंने इन डिजाइनर साड़ी को पहने मॉडलिंग करने और रैंप पर चलने की इच्छा व्यक्त की और वाणी त्रिपाठी के रूप में इन साड़ियों को एक बड़ा खरीददार भी मिल गया। कहते हैं कि ऐसी ही साड़ियां पहन वाणी यदाकदा भाजपा के मुंबई कार्यालय आया करती थीं और जरा इत्तफाक तो देखिए कि साड़ी वाली इन सारी मैडमों को बेखटके गडकरी की नई टीम में जगह मिल गई है । मैनेजमेंट गुरू के इस साड़ी मैनेजमेंट की दाद दीजिए।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!