सवाल सच झूठ का |
August 27 2009 |
जब फैक्ट फाईडिंग रिपोर्ट के ऊपर प्रेस कांफ्रेंस में बोलने जा रहे थे अरुण जेतली तो पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने राय दी कि चतुराई से रिपोर्ट को दाएं-बाएं कर दो, पर प्रबंधन के उस्ताद जेतली जोश-जोश में कह गए कि ऐसी कोई रिपोर्ट है ही नहीं, जबकि अडवानी कैंप ने यह रिपोर्ट मीडिया में पहले ही लीक कर दी थी और कई टीवी चैनलों पर यह पहले से दिखाया भी जा रहा था। अब यह जेतली के विश्वसनीयता का सवाल था और उनके फेस सेविंग का भी सो पार्टी ने अंत समय तक ऐसी किसी रिपोर्ट की बात से इंकार किया। |
Feedback |