सबसे बड़ा खिलाड़ी

September 26 2011


राजीव शुक्ला आइपीएल के नए चैयरमैन हैं, उनकी मंशा आइपीएल के ऊपर लगे दाग-धब्बों को धोने की है। वे सबसे पहले आइपीएल व इसके फ्रेंचाइजी के लिए एक नए दिशा-निर्देश को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। अव्वल तो यह कि अब आइपीएल में सिर्फ 9 टीमें ही भाग लेंगी। शुक्ला भले खुद ही पेज-थ्री पार्टियों के शौकीन हों, पर मैच की पूर्व रात्रि पर फ्रेंचाइजियों द्वारा दी गई पार्टियों में खिलाड़ियों के शामिल होने की अनिवार्यता के खिलाफ हैं, उनका मत है कि देर-रात की पार्टियों से खिलाड़ियों के परफॉरमेंस पर फर्क पड़ता है। सो फ्रेंचाइजी ऐसी पार्टियों में शामिल होने के लिए अपने प्लेयर्स को मजबूर नहीं कर सकते। आइपीएल के शुभारंभ को रंगारंग बनाने की तैयारियों में शुक्ला अभी से जुट गए हैं, यह आयोजन चैन्नई में होना है और शुक्ला चाहते हैं कि ओपनिंग सिरेमनी ओलंपिक या कॉमनवेल्थ के रंगारंग कार्यक्रम की टक्कर का हो। जिसके आयोजन के लिए वे शीघ्र ही देश-विदेश की बड़ी इवेंट-मेनेजमेंट कंपनियों से आवेदन मंगाने की तैयारियों में जुटे हैं, यानी शुक्ला जी यह साबित करने में जुटे हैं कि वे हर खेल के माहिर खिलाड़ी हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!