संपादक-मालिक में ठनी

September 29 2013


नई दिल्ली से प्रकाशित होने वाले एक खोजी अंग्रेजी दैनिक के एडिटर-इन-चीफ… मुश्किल में हैं। अखबार के स्वामी जो अस्थायी तौर पर अपने इस संपादक पर अखबार का जिम्मा सौंप विदेश जा बसे थे, अब अपनी पारिवारिक वजह से वे स्वदेश लौट आए हैं, और यहां लौटकर जब उन्होंने पाया कि संपादक महोदय ने अपने और अपनी पत्नी के नाम से अखबार में कुल 19 फीसदी की हिस्सेदारी खरीद ली है तो उनका माथा ठनका और उन्होंने आते ही संपादक महोदय के पर कुतरने शुरू कर दिए। संपादक महोदय की देश के एक शीर्ष उद्योगपति, अमेरिकी लॉबी और देश के वित्त मंत्री से गहरी मित्रता है, सो वे भी आसानी से हार मानने वालों में से नहीं। इस संपादक महोदय की कुल संपत्ति कोई 400 करोड़ बतायी जाती है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!