संगमा ना मानें |
July 02 2012 |
छोटे कद के संगमा ने मुल्क के समक्ष हमेशा बड़ी चुनौतियां उछाली हैं, बड़े सवाल खड़े किए हैं। सो, उनका यूं प्रणब दा को चुनौती देना कांग्रेस को अब भी किंचित रास नहीं आ रहा। कांग्रेसी रणनीतिकार अब भी इस बात के लिए पूरा दम लगा रहे हैं कि येन-केन-प्रकरेण संगमा अपनी उम्मीदवारी वापिस ले लें। कांग्रेस की एक चिंता और भी है उसे माया और मुलायम में उतना भरोसा नहीं कि पलटने में माहिर ये दोनों सियासतदां आखिरी वक्त पर कुछ यूं न पलट जाएं। सो, नार्थईस्ट के तमाम कांग्रेसी नेता संगमा से संपर्क बनाए हुए हैं। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री इन तमाम कोशिशों के सिरमौर बने हुए हैं। अरुणाचल के सीएम ने अभी पिछले दिनों संगमा से बात की और कहा, ‘अगर वे (संगमा)तैयार हैं तो सोनिया जी से बात हो सकती है कि कैसे आपको देश का अगला उपराष्ट्रपति बनाया जा सके।’ |
Feedback |