श्रीनिवासन के लिए मुश्किलें बड़ी हैं

March 15 2011


बीसीसीआई के प्रेसिडेंट इलेक्ट (यह इस सितंबर माह में शशांक मनोहर से चार्ज लेंगे) श्रीनिवासन के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। वित्त मंत्रालय की स्थायी कमेटी की रिपोर्ट में इन्हें दोषी करार दिया जा सकता है, आईपीएल-2 के दौरान जो पैसे साउथ अफीका ट्रांसफर किए गए कहते हैं बीसीसीआई से उसकी परमिशन नहीं ली गई। श्रीनिवासन उस वक्त बीसीसीआई के टे्रजरर (कोषाध्यक्ष) थे, अपने बचाव में उनका कहना था कि उन्होंने पवार के दबाव में ऐसा किया। श्रीनिवासन इंडिया सीमेंट के मालिक भी हैं और चैन्नई सुपरकिंग्स टीम भी इनकी ही है, सो सुप्रीम कोर्ट में एक मामला अभी उनके ऊपर चल रहा है कि ऐसे में कैसे वे बीसीसीआई के मुखिया हो सकते हैं, जबकि आईपीएल में उनकी टीम खेल रही है, यह ‘कांफ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट’ का मामला है, सुप्रीम कोर्ट को अभी इस बारे में निर्णय लेना है और जनता की अदालत को भी।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!