शुक्ला जी का नंबर

November 14 2010


शुक्रवार की रात्रि को पवन बंसल ने पत्रकारों को एक एक डिनर दिया। इस डिनर में बंसल के अलावा महज प्रणब मुखर्जी और राजीव शुक्ला मौजूद थे। पत्रकारों ने दादा को 2जी स्पैक्ट्रम पर घेरा हुआ था, पर दादा शांत थे, कुछ भी बोलने को अनिच्छुक। वैसे भी पत्रकारगण दादा के गुस्से से बेहद खौफ खाते हैं, अगर दादा किसी सवाल पर नाराज हो गए तो किसी भी पत्रकार को ‘शटअप’ कहने में एक पल की देर नहीं लगाते। पर बंसल ने जिस प्रकार राजीव शुक्ला को न्यौता भेजा उससे फिर से यह कयास लगने लगे हैं कि राजीव शुक्ला देश के अगले संसदीय राज्यमंत्री हो सकते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!