शीला तेरी कहानी

May 01 2011


दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी में शीला दीक्षित के प्रति असंतोष लगातार बढ़ता जा रहा है, अब यह चिंगारी कांग्रेस के निगम पार्षदों तक जा पहुंची है, जब से शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट आई है, चौधरी बीरेंद्र सिंह ने दिल्ली कांग्रेस का प्रभार संभाला है और कलमाड़ी अंदर गए हैं, पार्टी में शीला का मुखर विरोध शुरू हो गया है। पिछले दिनों एक मीटिंग में निगम बंटवारे की बात से नाराज कांग्रेस के निगम पार्षद जीतेंद्र कोचर ‘जीतू’ ने बीरेंद्र सिंह, जे.पी.अग्रवाल, अनीस अहमद की मौजूदगी में शीला को हटाने की मांग कर डाली, कोचर का कहना था कि कॉमन वेल्थ लूट का 60 फीसदी पैसा शीला को गया है, और इसमें से अधिकांश पैसा संदीप दीक्षित के संसदीय क्षेत्र में लगा है, कोचर के सवाल पर बैठक में मौजूद पार्टी के दिग्गज मौन रहे, क्या वे भी शीला विरोधी आग को हवा दे रहे हैं?

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!