शीला की जगह सिब्बल |
October 19 2010 |
इस कॉलम के अंतर्गत पहले ही लिखा जा चुका था कि कॉमनवेल्थ खेल खत्म होते ही इसके घोटालों की जांच शुरू हो जाएगी, वही हुआ, घोटालों की जांच के लिए प्रधानमंत्री ने एक कमेटी भी बना दी है जिसे 3 माह के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपनी है। छोटी मछलियां तो कई फंसेगी, कई बड़ी मछलियां भी जांच की आंच में घिर सकती हैं, कलमाड़ी, भनोत के अलावा शीला दीक्षित और दिल्ली के उप राज्यपाल के इर्द-गिर्द भी शक की सुई मंडरा सकती है। उप राज्यपाल को शायद अब कोई एक्सटेंशन न मिले, मैडम दीक्षित की जगह कपिल सब्बिल के नाम पर विचार चल रहा है। 8 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है और गेम्स में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा कांग्रेस को घेरने की पूरी तैयारी में है, सो कांग्रेस आलाकमान भी किसी को बख्शने की मूड में नहीं, नाम चाहे कितना ही बड़ा क्यों न हो? |
Feedback |