शीला की कहानी |
August 07 2011 |
बकरे की मां आखिर कब तक खैर मनाएगी? कॉमनवेल्थ लूट पर सीएजी की रिपोर्ट दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के गले की फांस बन गई है और इस बार बच पाना शीला के लिए आसान नहीं लग रहा, बस इंतजार है सोनिया गांधी के सकुशल स्वदेश लौटने का, अमरीका के एक अस्पताल में सोनिया का ऑपरेशन सफल रहा है, फिलवक्त वह स्वास्थ्य लाभ कर रही हैं। पर पार्टी ने इशारों-इशारों में शीला से कह दिया है कि वह अपना बोरिया-बिस्तर बांधने की तैयारी शुरू कर दें। कांग्रेसी हलकों में इस बात की चर्चा है कि पद मुक्त होते ही शीला को यूपी चुनाव में लगाया जा सकता है, जहां अगले साल चुनाव होने हैं, उसके बाद मैडम दीक्षित को गवर्नरी की कुर्सी थमायी जा सकती है। शीला पुत्र संदीप दीक्षित को मनमोहन सरकार में राज्य मंत्री भी बनाया जा सकता है। |
Feedback |