शाह की जमानत रद्द हो सकती है

May 23 2011


अपनी अतृप्त इच्छाओं को नहला-धुलाकर नए कपड़े पहना दो, सोते हुए जागने का भ्रम भी छोड़ दो…जो होना है वह होकर रहेगा, तुम चाहो, न चाहो…गुजरात के पूर्व गृह मंत्री अमित शाह की जमानत रद्द हो सकती है, तुलसी प्रजापति मामले का नया अध्याय खुलने वाला है। इस मामले में तब एक नया मोड़ सामने आ गया जब जेल में बंद, दाहोद के पूर्व एसपी विपुल अग्रवाल (औद्योगिक घराना परसरामपुरिया के दामाद भी हैं) ने इस केस में अप्रूवर बनने की दरख्वास्त दे दी है। समझा जाता है कि इस मामले में उन्होंने अमित शाह का नाम भी लिया है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहले से है जिसे कोर्ट ने सीबीआई के सुपुर्द किया हुआ है। मामला तुलसी प्रजापति के कथित फर्जी एनकाऊंटर से जुड़ा है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!